गाजियाबाद के तुषार अग्रवाल, ये वो नाम है जिसने मात्र 26 साल की उम्र में उद्यम के क्षेत्र में अपना लोहा मनवा लिया है। आज तुषार दो इंडस्ट्री के मालिक हैं। वैसे तो उन्होंने ये सफलता अपने दम पर ही हासिल की है, मगर उनके पिता का अनुभव उन्हें विरासत में मिला है।
प्रोफेशनल डिग्री हासिल करने वाले अधिकतर युवाओं का लक्ष्य अच्छे प्लेसमेंट पर रहता है लेकिन इनमें से ही कुछ ऐसे भी होते हैं, जो अपनी राहें अलग चुनते हैं। कविनगर औद्योगिक क्षेत्र में इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स और कॉपर वायर का उत्पादन करने वाले उद्यमी तुषार अग्रवाल एक साल के सफर में ही एक सफल उद्यमी के रूप में पहचान बनाने लगे हैं।
वह सफलता के शिखर तक पहुंचने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। कविनगर औद्योगिक क्षेत्र के बाद उन्होंने अपनी दूसरी यूनिट भी सिकंदराबाद में शुरू की है। 26 वर्षीय इस युवा को उद्यम चलाने का अनुभव किताबों के साथ-साथ पिता से मिला। आज देश भर में सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं, इकाईयों में अपने उत्पाद को पहुंचा रहे हैं।