जीडीए की ओर से संजयनगर स्थित शिल्प उद्यान पार्क में लगाया गया प्रवेश शुल्क बृहस्पतिवार से लागू हो जाएगा। प्राधिकरण के फैसले को लेकर स्थानीय लोगों में उबाल है। तीन अक्तूबर से शिल्प उद्यान पार्क में सुबह सात बजे से शाम आठ बजे तक प्रवेश के लिए लोगों को 10 रुपये का भुगतान करना होगा। लोगों को केवल सुबह पांच बजे से सात बजे तक नि:शुल्क प्रवेश मिल सकेगा। 12 वर्ष तक के बच्चों को कोई फीस नहीं देनी होगी। वहीं संजयनगर के लोगों और सामाजिक संगठनों ने इसके विरोध का फैसला किया है।
शिल्प उद्यान पार्क में बुजुर्गों को शाम को पांच बजे से सात बजे तक नि:शुल्क प्रवेश देने पर विचार किया जा रहा है। इस बाबत फैसला होना बाकी है। पार्क में मासिक पास के लिए 150 रुपये प्रतिमाह देने होंगे। वहीं, बगैर टिकट पकड़े जाने पर 200 रुपये फाइन देना होगा। केवल दो अक्तूबर, 15 अगस्त और 26 जनवरी को पार्क में नि:शुल्क प्रवेश मिल सकेगा। प्राधिकरण की ओर से इसी माह राजनगर के सेंट्रल पार्क व मानव औषधि पार्क में प्रवेश शुल्क लगाने के बाबत फैसला लिया जा सकता है। आखिर में मधुबन बापूधाम के सिटी पार्क में प्रवेश शुल्क लगाया जाएगा। फैसले के खिलाफ बीते मंगलवार को सामाजिक संगठन व स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया था। लोगों ने बृहस्पतिवार से लागू हो रहे प्रवेश शुल्क का पुरजोर तरीके से विरोध करने का निर्णय लिया है। सामाजिक संगठन जनशक्ति के संरक्षक रामगोपाल शर्मा व मनोज पंडित ने बताया कि घूमने-टहलने के लिए पार्क में आने वाले लोगों पर प्रवेश शुल्क लगाने का निर्णय स्वीकार नहीं है। फैसले के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। जीडीए जब तक अपना निर्णय वापस नहीं लेता है, तब तक विरोध जारी रहेगा। प्राधिकरण के फैसले के खिलाफ वह सड़कों पर उतरने तक को तैयार हैं।
शिल्प उद्यान पार्क में आज से लागू होगा प्रवेश शुल्क, विरोध की तैयारी