इंदिरापुरम हत्या-आत्महत्या केस: सबसे बड़ा खुलासा, परिवार में कोई जिंदा न बचे, इसके लिए थे कई इंतजाम

गाजियाबाद के इंदिरापुरम के वैभवखंड स्थित कृष्णा अपरा सफायर सोसायटी में मंगलवार सुबह कारोबारी ने अपने दो बच्चों की हत्या कर महिला मैनेजर और पत्नी के साथ आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में एक और नया खुलासा हुआ है। 


करोड़ों के नुकसान तले दबा गुलशन कई वर्षों से घाटे से उबरने की जद्दोजहद में जुटा था। लेकिन कुछ दिन पहले कोलकाता की कंपनी में करीब 60 लाख रुपये डूबने का पता लगने पर बुरी तरह टूट गया और आखिरकार परिवार के खात्मे का फैसला ले लिया। 


सोमवार की रात कयामत की रात थी, लेकिन गुलशन की दिन की शुरूआत चौंकाने वाली थी। दिन में उसने गार्ड, मेड व सोसायटी के अन्य कर्मचारियों को जैकेट व कंबल बांटे। शाम को घर में बने मंदिर में परिवार के साथ पूजा-अर्चना की और रात में सब कुछ खत्म कर डाला।