कई माह दुष्कर्म कर शादी से इन्कार, थाने पहुंचते ही बसाया घर

शादी डॉट कॉम पर पसंद की गई युवती से कई माह तक दुष्कर्म करने के बाद युवक ने दिव्यांग बताते हुए शादी से इन्कार कर दिया। युवती ने इज्जत का हवाला देते हुए तमाम मिन्नतें कीं, लेकिन युवक ने एक न सुनी। इसके बाद युवती थाने पहुंच गई। पुलिस ने युवक को हरियाणा से बुलाया तो जेल जाने के डर से बैकफुट पर आ गया। थाने में ही युवती की मांग में सिंदूर भरकर उसे पत्नी बना लिया और फिर दोनों परिवारों के मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया पूरी की गई। युगल के वैवाहिक संबंध में बंधने के बाद नगर कोतवाली में मिठाई भी बांटकर खुशी भी जाहिर की।
नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एमबीए पास युवती का कहना है कि वह शरीर से आंशिक रूप से दिव्यांग है। उसने जीवनसाथी चुनने के लिए शादी डॉट कॉम पर अपनी प्रोफाइल डाली थी। उसकी प्रोफाइल को पसंद करते हुए पानीपत (हरियाणा) निवासी युवक शादी के लिए तैयार हो गया। युवती का कहना है कि वेबसाइट पर एक-दूसरे को पसंद करने के बाद दोनों की मुलाकात शुरू हो गई। आरोप है कि युवक ने उसे पत्नी का दर्जा देने की कसम खाते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। वह सात महीने तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।
पहले सब कुछ मंजूर, बाद में निकाला खोट
युवती का कहना है कि बातचीत के दौरान उसने अपनी आंशिक दिव्यांगता के बारे में बताया तो युवक ने उसे हर हाल में मंजूर करने का वादा किया। लेकिन कई माह तर दुष्कर्म का शिकार होने के बाद उसने शादी का दबाव बनाया तो युवक खोट निकालने लगा। उसने कहा कि वह दिव्यांग हैं, लिहाजा वह उससे शादी के काबिल नहीं है।
घर आई तो लाश भी पता नहीं लगेगी
युवती का कहना है कि उसने युवक से कहा था कि अगर शादी नहीं की तो वह उसके घर पहुंच जाएगी। इस पर उसने धमकी दी कि घर आने पर उसकी लाश का भी पता नहीं चलेगा। पीड़िता का आरोप है कि युवक उससे अकसर पैसों की डिमांड करता रहता था। उसने कई बार रकम ऐंठी और एक बार खाते से भी पैसे निकाल लिए।
मैं कोई खिलौना नहीं हूं... अंजाम तो भुगतना पड़ेगा
युवती ने पुलिस को बताया कि युवक उसके जज्बातों से खेला, उसके साथ विश्वासघात किया। अब उसे अंजाम तो भुगतना ही होगा। पीड़िता ने आपबीती बताते हुए आरोपी के खिलाफ तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हरियाणा से बुला लिया। युवक काफी देर तक इधर-उधर की बातें करता रहा, लेकिन मुकदमा दर्ज होता देख उसके सुर बदल गए।
पहले मांग भरी, फिर कोर्ट मैरिज की...थाने आकर बांटी मिठाई
पुलिस के मुताबिक युवक ने पहले तो थाने में युवती की मांग भरकर उसे जीवनसाथी के रूप में स्वीकार किया। इसके बाद दोनों के परिजनों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज करके घर ले गया। शादी करने के बाद नवदंपती ने थाने आकर मिठाई भी बांटी।