सात दिन से लापता चल रहे युवक की हत्या कर दी गई। पैसों के लेनदेन के विवाद में साथियों ने ही युवक को मौत के घाट उतारा और सुबूत मिटाने को शव हिंडन नदी में फेंक दिया। मोबाइल की लोकेशन व अन्य तकनीकी आधार पर खोजबीन कर सिहानी गेट पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया। उनकी निशानदेही पर एनडीआरएफ की टीम शव तलाशने के लिए हिंडन नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
परिजनों के मुताबिक मालीवाड़ा निवासी संजय सैनी घर पर ही मनी ट्रांसफर का काम करते थे। गत 7 फरवरी को शाम के वक्त वह रोजाना की तरह पेमेंट कलेक्शन के लिए बाइक से निकले और घर नहीं लौटे। परिजनों ने देर रात तक तलाश की, लेकिन कोई सुराग न लगने पर रात 11 बजे सिहानी गेट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस और परिजन संजय सैनी की तलाश में खाक छानते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।
पत्नी से कहा था आधे घंटे में आ रहा हूं
परिजनों के मुताबिक घर न पहुंचने पर पत्नी रजनी ने शाम करीब साढ़े 7 बजे संजय से फोन पर बात की थी। संजय ने बताया था कि वह अभी नंदग्राम स्थित बालाजी मोबाइल शॉप पर हैं और आधा घंटे में घर पहुंच जाएंगे। साथ ही संजय ने पत्नी से खाना बनाने को भी कहा था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचे। परिजनों का कहना है कि रात पौने 8 बजे संजय का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। इसके बाद संजय से कोई संपर्क नहीं हो सका। 8 फरवरी को परिजनों ने सिहानी गेट थाने पहुंच संजय के अपहरण का अंदेशा जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई।
मोबाइल की लोकेशन से संदिग्धों तक पहुंची पुलिस
परिजनों के मुताबिक संजय का मोबाइल देर रात करीब 2 बजे खुला था, लेकिन उस पर कॉल रिसीव नहीं हुई। 8 फरवरी की सुबह 11 बजे तक मोबाइल ऑन रहा। संजय के मोबाइल की आखिरी लोकेशन सिहानी गांव में मिली थी। बताया जा रहा है कि लोकेशन के आधार पर ही पुलिस संदिग्धों तक पहुंची।
अपने परिजनों से बोले आरोपी, छह माह में जेल से आ जाएंगे
पुलिस ने नंदग्राम क्षेत्र निवासी दो दोस्तों सहित तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। उन्होंने अपने परिजनों से भी हत्या की बात कबूल कर ली है। परिजनों से उन्होंने कहा कि उनसे हत्या हो गई है। वह चिंता न करें। छह महीने में जेल से बाहर आ जाएंगे।
रॉड से वार कर संजय को मार डाला
पुलिस सूत्रों का कहना है कि संजय सैनी व आरोपियों के बीच पैसों का लेनदेन था। 7 फरवरी को सभी ने साथ में पार्टी की। वहां पैसों के लेनदेन के विवाद में झगड़ा हो गया। इसके बाद लोहे की रॉड से हमला कर संजय की हत्या कर दी गई। सुबूत मिटाने के लिए संजय का शव, बाइक और रॉड हिंडन नदी में फेंक दिए।
हिंडन से बाइक, रॉड बरामद
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम बुलाकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस दौरान हिंडन नदी से बाइक व रॉड तो बरामद हो गई, लेकिन संजय का शव नहीं मिल सका। बृहस्पतिवार को भी एनडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन शव बरामद नहीं हो सका।
लापता चल रहे युवक की हत्या का मामला सामने आया है। शव तलाशने के लिए हिंडन पर एनडीआरएफ लगा दी गई है। शव मिलने के बाद मुकदमा हत्या में तरमीम कर दिया जाएगा।
- कलानिधि नैथानी, एसएसपी
पैसों के विवाद में साथियों ने की युवक की हत्या