आस्ट्रेलिया से नहीं आया दूल्हा, शादी टली

 कोरोना का असर सबसे अधिक शादी-विवाह के आयोजनों पर देखने को मिला है। इसकी वजह से लोगों का लाखों का नुकसान हो गया है। जिनके यहां आयोजन थे, उनके सहित बैंक्वेट हॉल, मैरेज पार्टी हॉल का लाखों का नुकसान हो गया है। छह अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल तक की जितनी भी शादियां थीं, वह कैंसिल हो गई हैं। कुछ लोगों ने स्वेच्छा से तो कई स्थानों पर मेहमानों के ना आने की वजह से आयोजन कैंसिल करना पड़ा है।
नहीं आ सका दूल्हा, शादी टली
वीवीआईपी सोसायटी में रहने वाली वीणा सचदेवा ने बताया कि उनके यहां 15 अप्रैल को बेटी की शादी की तारीख थी। सारे इंतजाम हो गए थे। आस्ट्रेलिया रहने वाले बेटे-बहू और बेटी सभी आ गए लेकिन दूल्हा जो ऑस्ट्रेलिया में ही नौकरी करता है वह नहीं आ सका इसलिए शादी टल गई। शादी हैदराबाद से होनी थी, जिसके लिए सेवेन स्टार होटल बुक कराया गया था। 15 अप्रैल को शादी थी लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया से जो भी रेजिडेंट्स हैं, उनको 13 अप्रैल तक वापस आने को कहा गया है इसलिए सबको वापस जाना होगा। कृष्णा मल्होत्रा ने बताया कि शादी में जाने के लिए पूरे परिवार की हैदराबाद के लिए फ्लाइट की टिकट बुक कराई गई थीं वह सब बेकार हो गए।
इनसेट:
पूर्व मेयर आशु वर्मा ने बताया कि उनके यहां शादी का कार्यक्रम था। आयोजन काफी बड़ा था लेकिन उसको छोटा कर दिया गया है। लोगों का स्वास्थ्य पहले है, आयोजन बाद में भी किए जा सकेंगे। 29 मार्च को मेरे बेटे की शादी थी। काफी लोगों को बुलाया गया था लेकिन शादी अब सिर्फ परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के बीच होगी। आयोजन को छोटा कर दिया गया है।
इनसेट:
25 तक के सभी आयोजन रद्द
कोरोना की वजह से छह अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल तक होने वाले सभी शादियां कैंसिल हो गई हैं। किसी बैंक्वेट हॉल और मैरेज हॉल के चार तो किसी की पांच बुकिंग कैंसिल हुई हैं। कुछ आयोजन रद्द हो गए हैं और कुछ लोग जिनका काफी जरूरी है, उन्होंने संख्या कम कर दी है।
- महेश आहुजा, होटल एंड बैंक्वेट हॉल, फार्म हाउस ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष