जर्मनी से घर छुट्टी पर आए डाक्टर की सड़क हादसे में मौत

वसुंधरा सेक्टर-एक स्थित मोड़ पर बुधवार देर रात सफारी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक डॉक्टर की मौत हो गई। डाक्टर जर्मनी से घर पर छुट्टी मनाने के लिए आए हुए थे। वह बुधवार शाम वसुंधरा में अपने डॉक्टर दोस्त व उनके चचेरे भाई के पास मिलने आए थे। हादसे में उन्हें भी चोट आई है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।


 

विजयनगर सेक्टर-नौ में तेज स्वरूप सिंह परिवार के साथ रहते हैं। उनका छोटा बेटा डा. सौरभ सिंह वर्मा (32) जर्मनी के एक अस्पताल में एमडी सर्जन आर्थोपेडिक थे। करीब चार साल से जर्मनी में ही प्रैक्टिस कर रहे थे। सात मार्च 2020 को वह भारत लौटे। वह बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे वसुंधरा सेक्टर-पांच निवासी डा. नीरज कुमार और उनके चचेरे भाई हिमांशु से मिलने आए थे। रात करीब 11:30 बजे डा. सौरभ ने भाई सुमित सिंह वर्मा को कॉल कर बताया कि वह करीब डेढ़ बजे तक लौटेंगे। साढ़े बारह बजे दोबारा डा. सौरभ ने कॉल कर परिजनों को बताया कि सुबह लौटेंगे। रात में करीब 3.46 बजे दोस्त डा. नीरज ने सौरभ के बड़े भाई सुमित को कॉल कर बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है। सौरभ गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल में हैं। वह सभी वहां पहुंच जाएं। जानकारी मिलने पर सुमित पिता तेज स्वरूप सिंह के साथ एमएमजी अस्पताल पहुंचे। जहां मौजूद पुलिसकर्मियों से पता चला कि डा. सौरभ की मौत हो चुकी है।
कार सवार को बचाने के चक्कर में पलटी सफारी
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रात करीब दो बजे डॉ. सौरभ, डॉ. नीरज और हिमांशु सफारी कार से वसुंधरा की ओर आ रहे थे। कार वसुंधरा सेक्टर पांच निवासी डॉ. नीरज की थी। वह खुद सफारी कार चला रहे थे। जैसे ही वह वसुंधरा सेक्टर-एक पर मोड़ के पास पहुंचे तभी अचानक कोई व्यक्ति उनकी कार के सामने आ गया। उसे बचाने के चक्कर में डा. नीरज ने अचानक कार नाले की तरफ मोड़ दी। इसमें कार पलट गई। आगे की सीट पर बैठे डा. सौरभ की मौत हो गई। डॉ. नीरज और हिमांशु चोटिल हुए हैं। पुलिस ने डा. नीरज और हिमांशु को हिरासत में लिया है।
होली मनाने जर्मनी से आए थे डॉ. सौरभ
डॉ. सौरभ होली मनाने के लिए जर्मनी से आए थे। 16 मार्च को उन्हें जर्मनी जाना था लेकिन कोरोना वायरस के चलते 22 मार्च का टिकट कराया था। बेटे की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने हादसे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डॉ. सौरभ एक भाई और दो बहनों में सबसे छोटे थे। अभी उनकी शादी नहीं हुई थी।
डॉ. नीरज डेंटिस्ट, जर्मनी में कर रहे मास्टर्स की पढ़ाई
वसुंधरा निवासी डॉ. नीरज कुमार डेंटिस्ट हैं। वह करीब दो साल से जर्मनी में ही डेंटिस्ट से ही मास्टर्स की पढ़ाई कर रहे हैं। जर्मनी में डॉ. सौरभ और वह अलग-अलग रहते हैं। वहीं, हिमांशु पायलट बनने की तैयारी कर रहे हैं। दोनों को भी चोट आई है। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। अब पुलिस पूछताछ कर रही है।
कोट
प्रारंभिक जांच में सड़क हादसे में डा. सौरभ की मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
अमित कुमार खारी, एसएचओ, इंदिरापुरम