कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने पर जिले में पहली एफआईआर दर्ज की गई है। प्रशासन के निर्देश पर थाना कविनगर में बृहस्पतिवार शाम को रिपोर्ट दर्ज की गई। उसके बाद से पुलिस ने उन लोगों की तलाश शुरू कर दी है, जिन्होंने डीएम दफ्तर के मैसेज का हवाला देकर सोशल मीडिया पर कोरोना अगले स्टेज में पहुंचने का संदेश वायरल किया। बताया जा रहा है कि यह मैसेज राजनगर एक्सटेंशन से जुड़ी कुछ सोसायटीज में वायरल किया गया, जिसके बाद से प्रशासन और पुलिस विभाग हरकत में आया। उधर, प्रशासन ने पुलिस को निर्देश दिया है कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। इसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म की नियमित निगरानी शुरू कर दी है।
बृहस्पतिवार दोपहर को एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है कि 19 मार्च से अगले सात-आठ दिन तक अपने परिवार को कोरोना से बचाएं। कोरोेना अगले स्टेज में पहुंचने वाला है, अगर हम सावधानी बरतते हैं तो जंग जीत जाएंगे। इस मैसेज में स्टेज-3 में पहुंचने संबंधी कथन पूरी तरह से झूठा लिखा गया, जिसको लेकर प्रशासन की टीम हरकत में आई। प्रशासन ने खंडन किया कि इस तरह का कोई मैसेज डीएम दफ्तर की तरफ से नहीं जारी हुआ। साथ ही अफवाह फैलाने के मामले में एफआईआर दर्ज कर दी गई। इसको लेकर प्रशासन ने सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने सभी जोनल मजिस्ट्रेट और पुुलिस विभाग को निर्देश दिया है कि कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखी जाए। अगर कोई मामला सामने आता है तो तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए।